सुशांत(#SUSHANT) सिंह के मनोचिकित्सक(Psychiatristt) का बयान- अभिनेता(Actor) ने जून में बंद कर दिया था दवा का डोज, जिस वजह से आए पैनिक अटैक
Statement by Sushant Singh's psychiatrist - Actor had stopped the drug dose in June, which caused panic attack
रिया(Rhia) चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक(Psychiatristt) कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता(Actor) का इलाज कर रहे थे.
Sushant's Psychiatrist Dr Kersi Chavda recorded his statement
सुशांत(#SUSHANT) के मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया है कि जून में अभिनेता(Actor) ने दवाई लेना बंद कर दिया था, जिस वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि रिया(Rhia) चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता(Actor) का इलाज कर रहे थे.
रिया(Rhia) ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत(#SUSHANT) डिप्रेशन का शिकार थे और मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा उनका इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुशांत(#SUSHANT) को कई थेरेपीज और दवाइयां रिकमेंड की थीं. रिया(Rhia) ने कहा कि इस दौरान वह सुशांत(#SUSHANT) की सेहत का ख्याल रख रहीं थी.
एक निजी TV चैनल के साथ बात करते हुए पहली बार उन्होंने तमाम आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. रिया(Rhia) ने बल्कि यह दावा किया कि सुशांत(#SUSHANT) को गांजा का सेवन करने की आदत थी और उन दोनों की मुलाकात होने से पहले भी सुशांत(#SUSHANT) ऐसा करते थे.
रिया(Rhia) ने दावा किया कि सुशांत(#SUSHANT) ने केदारनाथ फिल्म के पहले से गांजा का इस्तमाल करना शुरू किया था. अपना बचाव करते हुए रिया(Rhia) ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी ड्रग्स(Drugs) नहीं लिया, बल्कि सुशांत(#SUSHANT) को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानते थे.
रिया(Rhia) ने कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी तरह के ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं. हालांकि, वह ड्रग्स(Drugs) से जुड़े आरोपों पर ज्यादा बात करने से बचती रहीं और बार-बार जांच पूरी होने का हवाला देती रहीं.
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव से गुरुवार को
समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास
में उज्जैन की बिटिया,
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती
खिलाड़ी कु. प्रियांशी
प्रजापति ने भेंट की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में
वियतनाम - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रदेश में "उद्योग और रोजगार
वर्ष : 2025" औद्योगिक विकास की
तीव्र संभावनाओं को साकार करने
का वर्ष है। राज्य सरकार के
प्रयासों से विभिन्न
क्षेत्रों में नि - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
भारतीय संस्कृति में माता-बहनों
को सर्वोच्च सम्मान दिया गया
है। राज्य सरकार नारी
सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है
और इस दिशा में हरसंभव प्रयास
जारी हैं। आज न - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने सनातन
संस्कृति की अमूल्य धरोहर श्री
अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर
श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
कहा कि पवित्र अमरनाथ गुफा में
बाबा बर्फानी क - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी को घाना का
सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑफिसर
ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना
(Officer of the Order of the Star of Ghana)" से
सम्मानित किए ज - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 4
जुलाई को प्रात: 11 बजे भोपाल के
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर
में प्रतिभाशाली विद्यार्थी
प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप
की राशि अंतरित करेंगे।
कार्यक्रम में - 03/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने परमवीर चक्र से
सम्मानित मां भारती के अमर सपूत
कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के
बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र
श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
शहीद - 03/07/2025
ऊर्जा
क्षेत्र में नवाचार और नॉलेज
शेयरिंग के लिये आईआईटी, आईआईएम,
आईआईआईटी, मेनिट एवं सीपीआरआई
से भागीदारी की शुरुआत की जा
रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव
ऊर्जा श्री नीरज मण्डलोई की
उपस्थिति में - 03/07/2025
नगरीय
प्रशासन एवं आवास आयुक्त श्री
संकेत भोंडवे राजधानी भोपाल के
ई-7 क्षेत्र में जैट पेचर तकनीक
के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों
में गड्ढों को भरने के कार्य
का डेमोन्स्ट्रेशन करेंगे। यह
डेमोन्स्ट - 03/07/2025
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली का विक्रय केन्द्र बीएसएनएल परिसर न्यू मार्केट टी.टी. नगर में खोला
गया है। इस केन्द्र में रीडिंग लाउंज की व्यवस्था भी है। यह केन्द्र प्रात: 10:30 से शाम 6 बजे - 03/07/2025
सरोजिनी
नायडू शासकीय कन्या
स्नातकोत्तर महाविद्यालय
भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित
तीन दिवसीय दीक्षारम्भ
कार्यक्रम समारोहपूर्वक
सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का
शुभारंभ महाविद्यालय की
प्राचार्य डॉ - 03/07/2025