स्वीमिंग पूल की मस्ती बच्चों के लिए बनी मुसीबत, बुखार-खांसी का शिकार हो रहे मासूम


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

रोजाना 20 से ज्यादा बच्चे पहुंच रहे अस्पताल, बैक्टीरिया और परजीवी से हो रहा इन्फेक्शन, स्वास्थ विभाग की बढ़ी टेंशन..!!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वीमिंग पूल की मस्ती बच्चों को परेशानी में डाल रही है। इन दिनों बच्चों के समर वेकेशन चल रहे हैं। इसी के चलते पेरेन्ट्स बच्चों में स्विमिंग स्किल्स डेवलप करने के लिए भोपाल शहर के स्वीमिंग क्लासेस और पूल्स का रुख कर रहे हैं।

परिवार और बच्चो को भले लग रहा है कि हम पूल का आनंद उठा रहे हैं, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। स्वीमिंग पूल में नहाने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानियां हो रही हैं।

इन बीमारियों के अलावा बच्चों को स्विमिंग पूल में नहाने से खुजली की भी समस्या हो रही है। मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को स्विमिंग पूल में ले जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसके लिए तय किए गए मानदंड पूरे हैं या नहीं। क्योंकि, इन दिनों इस बीमारी से पीड़ित करीब 20 बच्चे रोज़ाना हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियों में शहर के स्विमिंग पूल बच्चों से भर जाते हैं। लेकिन पूल में नहाने से ये बच्चे बीमार हो रहे हैं। दरअसल, दबाव महसूस होने पर बच्चे पूल में पेशाब कर देते हैं। जिससे पूल का पानी दूषित हो जाता है। पूल में म्यूरिएटिक एसिड और सोडियम हाइड्रोक्लोराइड गैस को पानी के साथ मिलाया जाता है।

डॉक्टरों का कहना है कि ये दोनों ही हमें नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा जो लोग स्विमिंग पूल का प्रबंधन करते हैं वे उनमें बड़ी मात्रा में क्लोरीन मिलाते हैं। इतनी अधिक मात्रा में क्लोरीन होने पर भी पानी पूरी तरह से साफ नहीं है। जिससे बच्चों को परेशानी होती है।

स्विमिंग पूल में बैक्टीरिया आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा अगर शरीर में कोई खुला घाव हो तो वहां से भी बैक्टीरिया हमारे अंदर प्रवेश कर सकते हैं। 

डॉक्टरों का कहना है कि अगर आप डायरिया या उल्टी जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो स्विमिंग पूल में न जाएं। अगर आप तेज़ धूप से गुज़र रहे हैं तो तुरंत पानी में न कूदें। आप जिस स्विमिंग पूल का उपयोग करें वह पूरी तरह से साफ होना चाहिए। अगर आपको किसी भी प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी है तो पूल में प्रवेश न करें।

डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर लोग बच्चों को स्विमिंग पूल में ले जाते समय स्विम डायपर पहना देते हैं, जो उचित नहीं है। लोग सोचते हैं कि स्विम डायपर स्विमिंग के दौरान बच्चों के लिए हेल्पफुल रहेंगे, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है।