मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया गुरुवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरी।कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उतरी टीम इंडिया का मैदान पर पारम्परिक भारतीय अंदाज़ में स्वागत किया गया
#TeamIndia Captain Rohit Sharma wins the toss and we will bat first against @leicsccc in the four-day practice match. pic.twitter.com/0SN98i9nAS
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
बीसीसीआई ने दिलखुश कर देने वाले वीडियो को ट्वीट किया है
भारतीय टीम पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुँची है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। सभी प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम इस दौरान एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी योजनाओं को अंजाम देना चाहेगी।
That is some welcome for a practice game. Leicester is buzzing. #TeamIndia pic.twitter.com/uI5R6mafFV
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
गौरतलब है कि पिछले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पड़ा था। भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और उसके पास इंग्लैंड को उसके घर में हराने का एक शानदार मौका है।
Update from the practice match#TeamIndia are 50/1 (Rohit Sharma 25*, Gill 21)
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
Watch it live here - https://t.co/k8uo7UOtBJ pic.twitter.com/hprvo6FGrb