प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का ट्रेडिशनल वेलकम, वीडियो कर देगा दिलखुश   


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया एक बार फिर मुकाबले को तैयार है..!

मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया गुरुवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरी।कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उतरी टीम इंडिया का मैदान पर पारम्परिक भारतीय अंदाज़ में स्वागत किया गया 

बीसीसीआई ने दिलखुश कर देने वाले वीडियो को ट्वीट किया है

भारतीय टीम पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुँची है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। सभी प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम इस दौरान एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी योजनाओं को अंजाम देना चाहेगी। 

गौरतलब है कि पिछले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पड़ा था। भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और उसके पास इंग्लैंड को उसके घर में हराने का एक शानदार मौका है।