मध्यप्रदेश में नई सरकार के सख्त एक्शन के बाद भी अफसरों की तानाशाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरोपी अफसरों पर सख्त एक्शन लिया जाना भी नाकाफी साबित हो रहा है। अब एक और अफसर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसी तरह के मामले में सस्पेंड कर दिया है।
हाल ही में चाचौड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में एक किसान को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो जनपद पंचायत का था। यहाँ सीईओ गगन बाजपेयी एक किसान की कॉलर पकड़कर बाथरूम में ले गए थे और उसे बंधक बनाकर बेल्टों से पीटा था।
किसान भगवत मीना के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सीईओ गगन वाजपेयी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसे गंभीर लापरवाही व शासकीय आचरण के प्रतिकूल व्यवहार मानते हुए आरोपी सीईओ गगन बाजपेयी को निलंबित कर दिया है।
मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मोहन यादव सरकार को घेरा था। इसके बाद आनन फानन में जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही किसान भगवत मीना पर भी क्रॉस प्रकरण दर्ज कर दिया गया था।