बालाघाट में 380 और भी हैं झुन्नालाल पनकू जिनका नहीं हुआ है 32 लाख से अधिक लाभांश का भुगतान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री ने दिए एसीएस को डीएफओ अधर गुप्ता और पूर्व डीएफओ मीना मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश..!!

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बालाघाट के झुन्नालाल पनकू को बांस कटाई की मजदूरी और लाभांश का एक लाख 2 हजार से अधिक का भुगतान करने के साथ ही तीन साल से लाभांश नहीं दिए जाने पर एसीएस वन अशोक बर्णवाल को डीएफओ अधर गुप्ता और पूर्व में डीएफओ रहीं मीना मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बालाघाट उत्तर वन मंडल में 380 मजदूर और 32 लाख रूपये से अधिक का भुगतान बकाया है।

लाभांश का वितरण नहीं होने के मामले में राज्य सरकार ने डीएफओ अधर गुप्ता और पूर्व डीएफओ मीना मीश्रा से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में करीब 380 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्हें बीते तीन वर्षों से लाभांश राशि नहीं मिल पाई है। मंडला जिले के एक हितग्राही झुन्नालाल पनकू ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उसे एक लाख 2 हजार रुपए का लाभांश राशि का वितरण किया गया है। जानकारी के अनुसार बालाघाट में बड़ी मात्रा में बांस का उत्पादन होता है। बांस की कटाई करने वाले श्रमिकों को सरकार की ओर से लाभांश राशि का वितरण किया जाता है। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को वीसी के माध्यम से समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की। इस दौरान आवेदकों की समस्याओं को भी सुना, जिसके बाद बालाघाट जिले में श्रमिकों को लाभांश राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए दोषी डीएफओ जानकारी सामने आई। जिसके बाद राज्य शासन ने डीएफओ अधर गुप्ता और पूर्व डीएफओ मीना मिश्रा से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

2020 से नहीं हुआ है लाभांश का भुगतान

डीएफओ अधर गुप्ता जब उत्पादन वन मंडल में पदस्थ थे तब वित्तीय वर्ष 20-21, 21-22 और 22-23 तीन साल का बांस और काष्ठ लाभांश का भुगतान नहीं हुआ। इसकी मुख्य वजह dfo ही हैं। इन्होंने बाउचर नहीं बनाया और लाभांश की राशि भोपाल से आई और वह लेप्स हो गई।