वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! बीजेपी प्रत्याशी के लिए सुल्तानपुर में करेंगे प्रचार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Lok Sabha Elections 2024: वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे. दरअसल, बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है..!!

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल मैदान में सक्रिय हो गए हैं. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से ही कई तरह ही खबरें सामने आ रही है. फिलहाल, ताजा अपडेट यह है कि बीजेपी से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी टीम ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वरुण अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे. 

दरअसल, बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि, वरुण की मां मेनका गांधी को बीजेपी ने सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया है. बता दें कि वरुण गांधी ने नामांकन पत्र खरीदा था, जिसके बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि वह बीजेपी से बगावत करके पीलीभीत से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन, उनकी टीम ने बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वरुण गांधी का टिकट काटे जाने पर कहा था कि इस बार पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया है लेकिन, वह हमारे साथ हैं. उनके बारे में पार्टी नेतृत्व ने जरूर कुछ बेहतर ही सोच रखा होगा. साथ ही उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वरुण गांधी भाजपा के सच्चे सिपाही हैं. पूरा भरोसा है कि वह भाजपा में ही रहेंगे. वह गांधी परिवार से आते हैं और भाजपा ने ही उन्हें तीन बार सांसद बनाया'.

बता दें कि वरुण गांधी साल 2004 में बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें 2009 में पहली बार पीलीभीत से लोकसभा का टिकट दिया और वह सांसद बने. साल 2013 में वरुण गांधी को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया और इसी साल पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया था. 

साल 2014 में पार्टी ने वरुण को उनकी मां मेनका गांधी की सीट सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतारा था. मेनका खुद पीलीभीत से चुनाव लड़ीं, दोनों मां-बेटे ने अपनी-अपनी सीट से जीत दर्ज की. 2019 में बीजेपी ने फिर दोनों का सीट बदल दिया. मेनका सुल्तानपुर आ गईं और वरुण पीलीभीत वापस चले गए. तब भी मां-बेटे ने अपनी-अपनी सीटों से जीत दर्ज की थी.