भोपाल: वन विकास निगम के प्रबंध संचालक वीएन अंबाड़े अगले वन बल प्रमुख होंगे। गुरुवार को आयोजित मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी अंबाड़े को वन बल प्रमुख बनाने की हरे झंडी दे दी गई। अंबाड़े एक अगस्त को अपना कार्यभार संभालेंगे। उनके 7 माह के कार्यकाल में चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त है।
वन मुख्यालय में वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहें हैं। वन बल प्रमुख श्रीवास्तव 17 महीने के लंबे कार्यकाल में वन विभाग का प्रशासनिक ढांचा चरमराने लगा है। पिछले 17 महीना में सप्लायर और फील्ड के अधिकारियों का नेक्सस का प्रभाव बढ़ा। दागी और जूनियर अफसरों को सर्कल और प्राइम वन मंडलों का प्रभार का खेल चला। अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन निर्णय महीने-साल गुजरते रहे हैं।
यहां तक कि पिछले 17 महीनों में मुख्यालय से लेकर मैदान तक चरमराते प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने में कोई कदम नहीं उठा पाए। यही नहीं, फील्ड में महत्वपूर्ण रिक्त रहे पर मौजूदा वन बाल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने पदों को भरने के लिए एसीएस फारेस्ट पर दबाव नहीं बना सके। गत जून महीने में पांच सितारा होटलों में परिवार सहित कार्यशाला का आयोजन कर को श्रीवास्तव सुर्खियों में रहे।
सुदीप की हो रही प्रशासनिक पुनर्वास..
वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव अपने रिटायर्ड होने के पहले ही पीसीसीएफ विकास के पद पर सेवानिवृत हुए सुदीप सिंह के प्रशासनिक पुनर्वास करने का तीन अलग-अलग प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया है। सुदीप सिंह को प्रशासनिक पुनर्वास की फाइल मूव होते ही सीएम हेल्पलाइन से लेकर मंत्रालय के गलियारों तक सुदीप सिंह के खिलाफ की हुई शिकायतों की पर्चे भी सुर्खियों में आ गए हैं।