मौसम विभाग द्वारा 21 मार्च तक मौसम में बड़े बदलाव की संभावना के बीच सोमवार को बैतूल, छिन्दवाड़ा, अनूपपुर और पांढुर्णा ज़िले में तेज़ बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश और ओले ने इलाके में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। जबलपुर समेत 11 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।
डिंडोरी, बालाघाट - मंडला में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 50 से 60 Km प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। सिवनी, जबलपुर, शहडोल में ऑरेंज अलर्ट है। ओले और बारिश का अनुमान है।
अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। इससे पहले रविवार को बैतूल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई इस बदलाव का असर एक दो दिन में भोपाल के आसपास तक नजर आ सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी मार्च में भोपाल में जमकर मौसम बिगडा था। इस बार भी मार्च महीने में ही दूसरी बार बारिश के हालात बन रहे हैं।