सूझबूझ से वन सुरक्षा श्रमिक ने अपनी एवं मजदूरों की जान बचाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जयकिशन कटरे ने इस दौरान साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथ में रखी लाठी की सहायता से भालुओं को डराते रहे और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया..!!

भोपाल: पेंच टाइगर रिजर्व के अरी (बफर) परिक्षेत्र की एक बीट में 28 अगस्त 24 लेंटाना उन्मूलन का कार्य में लगे 7 मजदूरों थे तभी शाम 5.10 बजे के लगभग 2 भालुओं ने जयकिशन कटरे पर अचानक हमला कर दियाl कटरे ने इस दौरान साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथ में रखी लाठी की सहायता से भालुओं को डराते रहे और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने भालुओं को बिना चोट पहुंचाए, भगाने में सफलता प्राप्त की। 

उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से न केवल स्वयं को सुरक्षित रखा अपितु कार्य कर रहे मजदूरों को भी सुरक्षित किया। भालू को भी कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंचने दी। भालुओं के भाग जाने के बाद इस दौरान हुई गहमागहमी और उत्तेजना से वो मूर्छित होकर गिर गये। ऐहितहातन तौर पर परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा उन्हें अरी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें स्वस्थ बताया गया।