चुनावी साल, खड़गे का प्रहार! छतरपुर की घटना पर बोले- MP में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: मध्य प्रदेश से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, छतरपुर में एक दलित को मैला लगाने का मामला सामने आया है..!!

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित को मल लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के बिकौरा गांव में शुक्रवार को आरोपी रामकृपाल पटेल ने दलित के शरीर पर मानव मल लगा दिया था. पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, 21 जुलाई यानी शुक्रवार की दोपहर पीड़ित समेत कुछ मजदूर बिकौरा में ग्राम पंचायत की नालियां बनाने का काम कर रहे थे. तभी वहां पर पास में ही आरोपी रामकृपाल पटेल नहा रहा था. इसी दौरान पीड़ित ने मजाक में रामकृपाल के हाथ पर ग्रीस लगाते हुए कहा, “ये लो शैम्पू, इससे नहा लो”.

यह मजाक रामकृपाल को पसंद नहीं आया. तभी उसने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ देर बहस के बाद आरोपी लोटे में मानव मल भरकर लाया और पीड़ित के चेहरे व शरीर पर मल दिया.

खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना-

सीधी कांड के बाद छतरपुर की घटना के ज़रिये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा. खड़गे ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, मध्य प्रदेश में एक महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है. जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.

बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए खड़गे ने लिखा, NCRB Report (2021) के मुताबिक, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में- दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है. आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज़्यादा अपराध हुए. एमपी के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, भाजपा का "सबका साथ", केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है. भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है. हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो.