8.5 करोड़ किसानों के लिए 2000 रुपए की 6ठीं किस्त कल होगी जारी, PM Modi करेंगे 1 लाख करोड़ रुपए की योजना को लॉन्‍च


स्टोरी हाइलाइट्स

PM Modi रविवार को एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड(Agriculture Infrastructure Fund) के तहत 1 लाख करोड़ रुपए की वित्‍तीय सुविधा की शुरुआत 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। PM Modi इसी समय पीएम किसान योजना के अंतर्गत 8.5 करोड़ किसानों के लिए 2000 रुपए की छठी किस्‍त के तौर पर 17,000 करोड़ राशि को भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में लाखों किसान, सहकारी समितियां और देशभर से लाखों नागरिक भाग लेंगे। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल  ने एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड(Agriculture Infrastructure Fund) के तहत 1 लाख करोड़ रुपए फाइनेंसिंग सुविधा को अपनी मंजूरी दी थी। इस फंड का इस्‍तेमाल पोस्‍ट हार्वेस्‍ट मैनेजमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और कम्‍युनिटी फार्मिंग असेट जैसे कोल्‍ड स्‍टोरेज, कलेक्‍शन सेंटर्स, प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निर्माण में किया जाएगा। इससे किसानों को अपने उत्‍पादों का बेहतर मूल्‍य प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। 1 लाख करोड़ रुपए की राशि विभिन्‍न वित्‍तीय संस्‍थानों की मदद से उपलब्‍ध कराई जाएगी। 12 सरकारी बैंकों में से 11 ने पहले ही डीएसीएंडएफडब्‍ल्‍यू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कर चुके हैं।