MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस सियासी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी 230 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए पुरज़ोर कोशिश में जुटी हुई हैं.
एक तरफ चुनावी तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ सभी सियासी दल जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादें कर रहें हैं. इसमें आप (AAP) भी पीछे नहीं हैं.
आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार यानी 18 सितंबर को रीवा में चुनावी हुंकार भरने पहुंचे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रीवा आये. इसके लिए रीवा के SAF ग्राउंड में पार्टी की महारैली आयोजित की गई.
यहां से केजरीवाल प्रदेश की जनता को 10 गारंटी देंगे. AAP के स्थानीय नेताओं का दावा है कि महारैली में 1 लाख से ज्यादा लोग जुटे है. बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल चुनावी साल में मध्यप्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं.
इससे पहले केजरीवाल 20 अगस्त को सतना जिले में आयोजित आम सभा में शामिल हुए थे और उससे पहले 14 मार्च 2023 को राजधानी भोपाल भी आ चुके हैं.