चुनाव के बाद MP सरकारी टीचर अब करेंगे ये काम, जिला शिक्षा अधिकारी ने लगाई ड्यूटी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जनगणना, मध्याह्न भोजन और चुनाव के बाद टीचर्स को दी गई नई ड्यूटी? अब MP में भिखारियों को ढूंढेंगे सरकारी शिक्षक..!!

शिक्षकों का काम वैसे तो देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को पढ़ाना और उन्हें देश के विकास के लिए तैयार करना है, लेकिन अब मध्य प्रदेश में तैनात सरकारी शिक्षकों को भिखारियों को ढूंढने की नई ड्यूटी सौंपी गई है। 

जी हां ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी ने अब शिक्षकों की ड्यूटी बाल भिखारियों को ढूंढने में लगा दी है। ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि शिक्षकों को भिक्षावृत्ति पर रोकथाम करनी है। साथ ही फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों का पुनर्वास कराना है। 

इस मुहिम में कलेक्टर के निर्देश पर अब जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल शिक्षक और प्रिंसिपल की भी ड्यूटी लगाई। जिसका विरोध शिक्षक संघ के द्वारा दर्ज कराया गया है, विरोध के पीछे हाईकोर्ट के उस डायरेक्शन का हवाला दिया जा रहा है जिसमें गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने का आदेश जारी हुआ था। जब यह खबर भोपाल के शिक्षक संघों तक पहुंची तो उन्होंने भी विरोध शुरू कर दिया।

आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि हाईकोर्ट ने पिछले साल सरकार को स्पष्ट आदेश दिया था कि गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की सेवा नहीं ली जाएगी, जबकि हर विभाग का काम हो चुका है।