देश को एक और अखंड बनाने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सरदार पटेल अमर रहे के नारे के बीच सीएम ने किया प्रतिमा का अनावरण..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण करते हुये कहा कि सरदार पटेल ऐसे नेता थे, जिनका जीवन हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। सीएम डॉ. यादव आज जबलपुर में विजय नगर स्थित सरदार पटेल उद्यान में नगर निगम द्वारा स्थापित देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सीएम डॉ. यादव ने समारोह में सरदार पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक नीरज सिंह, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोंटिया इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद थे।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति ही थी जिससे आजादी के बाद रियासतों का देश में विलय हुआ।उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार और धारा 370 को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू से उनके मतभेदों को लेकर भी सरदार पटेल को हमेशा याद किया जायेगा। सीएम ने गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा स्थापित कर देशवासियों को उनके जीवन और विचारों को जानने तथा उनसे प्रेरणा लेने का अवसर देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया।

सीएम ने अपने संबोधन में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण पर जबलपुर के सभी नागरिकों तथा कुर्मी क्षत्रिय समाज को बधाई दी। उन्होंने प्रतिमा की स्थापना के लिये लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ अभिलाष पांडे एवं अशोक रोहाणी के प्रयासों की सराहना की।

समारोह के प्रारंभ में सीएम डॉ. यादव का कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी, युवा संगठन के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पटेल, महासचिव ओमप्रकाश सचान, समन्वयक रंजीत पटेल, आशीष पटेल एवं शिव पटेल ने स्वागत किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

सीएम डॉ यादव ने सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सीएम को राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की।