बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर विवादों में फंसती नज़र आ रही हैं। मैथिली के समर्थन में दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन के दौरान अफरा-तफरी मच गई। उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला पगड़ी दिखाते हुए कहा, "मिथिला की पहचान और सम्मान यह पगड़ी नहीं, बल्कि मैथिली ठाकुर हैं।" यह कहते हुए भाजपा विधायक ने पगड़ी अपने सामने रखी मेज पर फेंक दी।
इस घटना से उपस्थित कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने कहा कि पगड़ी के इस अनादर से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, ज़िला चुनाव प्रभारी उपेंद्र तिवारी, दरभंगा भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष विनय पासवान समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि, इस घटना के बाद भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा, "पगड़ी का सम्मान सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होता है। तो मैं इसका अनादर कैसे कर सकती हूँ? मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती।
विद्यापति ने यह पगड़ी अपने सिर पर पहनी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सबसे ऊपर रखा है। तो मुझे इसका अनादर करने का क्या अधिकार है?" यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें मैथिली ठाकुर को लेकर कई सवाल उठाए गए।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से निकलने के बाद, भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर मतदाताओं से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान वह मिथिला की पगड़ी को कटोरा बनाकर उसमें मखाना खाती नज़र आईं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मिथिला में लोग अपने-अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। छात्र संगठन MSU (मिथिला स्टूडेंट यूनियन) ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
पुराण डेस्क