भोपाल: राज्य सरकार का वन विभाग तीन नये टाइगर रिजर्व माधव टाइगर रिजर्व, रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व तथा रातापनी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटकों के लिये सफारी संचालित करने जा रही है। इसके लिये वन्यप्राणी नियमों में निर्धारित शुल्क लेने का प्रावधान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक इन तीनों टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ देखने के लिये पर्यटकों के लिये कोई सुविधा नहीं है। इन तीनों नये रिजर्व में कान्हा, बांधवगढ़ व पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया सफारी शुल्क की तुलना में आधा किराया लगेगा।
डॉ. नवीन आनंद जोशी