• India
  • Sun , Dec , 08 , 2024
  • Last Update 11:36:AM
  • 29℃ Bhopal, India

लिथियम की प्राप्ति, आधार विरोधाभासी 

राकेश दुबे राकेश दुबे
Updated Sat , 08 Dec

सार

लिथियम की महत्ता के कारण यह सूचना भारतीय ही नहीं विदेशी समाचार पत्रों में भी छपा।

janmat

विस्तार

-राकेश दुबे 

और भारत के खदान मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने देश में लिथियम और सोने के भंडार खोज निकाले हैं और ऐसे लगभग 51 खनिज ब्लॉक राज्य सरकारों को भी सौंप दिए गए हैं। 

लिथियम की महत्ता के कारण यह सूचना भारतीय ही नहीं विदेशी समाचार पत्रों में भी छपा। यह खनिज लिथियम-ऑयन बैटरियों का सबसे महत्वपूर्ण घटक है, और स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक अनेकानेक बैटरियों में प्रयुक्त होता है।

दुनिया जीवाश्म ईंधन से हटकर सतत एवं स्वच्छ ऊर्जा की ओर पहल कर रही है और इस परिवर्तन में एक बड़ी भूमिका लिथियम बैटरियों की है, जो बारम्बार चार्ज होने और लंबे समय तक ऊर्जा का भंडारण करने में सक्षम हैं। इसीलिए लिथियम को अक्सर ‘श्वेत सोना’ या ‘नवीन-तेल’ भी कहा जाता है।

देश के भंडारों में जिस भारी मात्रा में लिथियम (5.9 मिलियन टन) होने का संकेत मिला है, उसने विश्व भर को हैरान कर डाला है, क्योंकि अगर यह सच है तो विश्व के लिथियम-नक्शे में भारत ‘कुछ भी नहीं’ वाले पायदान से उठकर रातों-रात चोटी के 10 देशों में एक हो जाएगा। इस बात पर खुशियां मनाने से पहले जरा गहराई में झांक लें।

देश के खदान मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में प्रयुक्त शब्द दुविधा और विरोधाभास का आभास देते हैं। इसमें कहा गया ‘जीएसआई ने पहली बार सत्यापित किया है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में 5.9 मिलियन टन ‘लिथियम-इन्फर्ड’ स्रोत (जी-3) हैं।’ 

भूविज्ञान शब्दकोश में ‘इन्फर्ड’ (अनुमानित) विशेषण का प्रयोग उस खनिज स्रोत के लिए किया जाता है जिसकी भूगर्भीय उपस्थिति का तो पता हो, लेकिन उसे अभी एक ‘प्रामाणिक’ स्रोत नहीं कहा जा सकता और न ही इसके लगातार मिलते रहने का पक्का सबूत होता है। अब इस ‘इन्फर्ड’ स्रोत की वास्तविक मात्रा (टनों में) कितनी होगी, गुणवत्ता श्रेणी और खनिज तत्व कितने होंगे, अनुमान के स्तर पर यह बहुत ज्यादा भरोसेमंद नहीं होता।

संयुक्त राष्ट्र वर्गीकरण तंत्र और संबंधित खनिज तत्व नियमावली के तहत किसी खनिज की खोज के चार चरण होते हैं। इसमें जी-4 चरण का मतलब है : टोही-सर्वेक्षण के साथ खनिज होने का अपरोक्ष सबूत। 

जी-3 चरण में अनुमान की व्याख्या का आधार भू-गर्भीय, भू-भौतिकीय, भू-रासायनिक आंकड़े होते हैं। जी-2 चरण उस खनिज स्रोत की निरंतरता के बारे में है और जी-1 चरण का अर्थ है विस्तृत खोज एवं खनन। कुल मिलाकर, भू-विज्ञान शब्दकोश मंच ‘इन्फर्ड’ से मतलब ‘सूचक’ या ‘नपा-तुला’ नहीं है।

यदि जीएसआई स्वयं अपनी खोज को जी-3 चरण वाली बता रहा है, तब लिथियम की मात्रा इतनी सटीकता से कैसे बता सकता है? सही सिद्ध होने पर यह भंडार चिली के बाद दुनियाभर में लिथियम का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत होगा।

कहने को भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग यह भी कह रहा है कि उसने खोज सत्र 2022-23 में अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, नागालैंड और राजस्थान में 18 लिथियम खोजी अभियान चलाए हैं।

अब लिथियम की महत्ता के मद्देनजर सरकार को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि लिथियम की स्वदेशी उपलब्धता कितनी है। किसी दुर्लभ खनिज की खोज, खोज निकालने, प्रसंस्करण और उत्पादन के लिए ढांचागत क्षमता बनाने में कई दशक लग सकते हैं।

स्मरण रहे 1948 में होमी जे. भाभा की अध्यक्षता में परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ। फिर केरल से मोनाजाइट नामक खनिज का निर्यात रोक दिया गया ताकि इससे स्वदेशी थोरियम निकाला जा सके।

इसके लिए भारतीय दुर्लभ खनिज लिमिटेड नामक एक नई सार्वजनिक उपक्रम इकाई 1950 में बनाई गई। इसी समय होमी भाभा ने परमाणु खनिज निदेशालय स्थापित किया ताकि परमाणु कार्यक्रम के लिए जरूरी खनिजों की खोज हो सके। हवाई सर्वेक्षण टोही कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई। आणविक ईंधन की पुनरुत्पत्ति हेतु हैदराबाद में परमाणु ईंधन परिसर स्थापित किया गया। होमी भाभा को एहसास हो गया था कि आपस में जुड़ी इन तमाम सुविधाओं में तकनीकी क्षमता पाए बगैर भारत अपनी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर योजना में आगे नहीं बढ़ सकता। 

याद कीजिए वो परमाणु खनिज निदेशालय ही था, जिसने कुछ साल पहले कर्नाटक में लिथियम की उपस्थिति खोज निकाली थी।

चिली-बोलीविया-अर्जेन्टाइना लिथियम-त्रिकोण से मिलने वाली मात्रा कुल वैश्विक उपलब्धि की 60 प्रतिशत है– और यह खारे पानी वाले इलाके से निकलता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और चीन में लिथियम सख्त चट्टानी क्षेत्र में होने की पहचान हुई है। 

इधर कश्मीर में भी, यह बॉक्साइट चट्टानों के साथ पाया गया है। खनन तकनीक विविध किस्म की होती है और अत्यंत जटिल भी। अगला चरण होगा लिथियम निकालने और परिष्कृत करने की तकनीक विकसित करना, इसके बाद आता है प्रसंस्करण और शुद्धीकरण से उच्च-शुद्धता-लिथियम तैयार करना।

यूँ तो लिथियम के सबसे बड़े भंडार चिली में हैं लेकिन लिथियम-परिष्करण क्षमता में चीन सबसे अव्वल है। कश्मीर की खदानी पत्थरों से निकलकर स्मार्टफोन या कार के बोनट में लगी बैटरी में प्रयुक्त होने वाला लिथियम बनने के सफर में बहुत लंबी राह है। इसके लिए अनुसंधान एवं विकास और औद्योगिक प्रक्रिया विशाल निवेश से ही सच हो पाएगी।