स्टोरी हाइलाइट्स
एनसीबी ने कुणाल जानी को मुंबई के खार इलाके से गिरफ्तार किया. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और बांद्रा के एक बड़े होटल के..
बॉलीवुड ड्रग्स केस: एनसीबी ने किया सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुणाल जानी को गिरफ्तार, बॉलीवुड ड्रग्स मामले में फरार था..
एनसीबी ने कुणाल जानी को मुंबई के खार इलाके से गिरफ्तार किया.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और बांद्रा के एक बड़े होटल के निर्देशक कुणाल जानी को आखिरकार एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। कुणाल को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी बॉलीवुड ड्रग्स मामले में की गई है। उसे क्राइम नंबर 24/2020 में गिरफ्तार किया गया है। सुशांत की मौत के बाद केस संख्या 24/2020 में कुणाल फरार था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया था। मामले में बांद्रा के एक होटल के निर्देशक कुणाल जानी से भी पूछताछ की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल जानी व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं। ईडी को रिया के फोन पर ड्रग संबंधी एक चैट मिली थी, जिसमें कुणाल शामिल था। इस चैट में दोनों ने चरस और दुबिज की दवा के बारे में बात की। इस बार ईडी ने कुणाल से 6 घंटे तक पूछताछ भी की थी. हालांकि बाद में वह फरार हो गया।
ये भी पढ़ें.. बॉलीवुड में सबसे अशिक्षित, सबसे कम पढ़ा लिखा कौन है? .. पढ़ाई में फिसड्डी थे ये सितारे, लेकिन किस्मत रही बुलन्द
एनसीबी लगातार बॉलीवुड में ड्रग मामले की जांच कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा के एक फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद सीबीआई, ईडी, एनसीबी, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन अभिनेता की मौत के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एक महीना जेल में बिताना पड़ा था, वहीं उनके भाई शोविक को भी तीन महीने की जेल हुई थी।
रिया ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह घर में खुद ड्रग्स ला रही थी। रिया ने पूछताछ में कबूल किया था कि वह ड्रग तस्कर अब्दुल बासित परिहार से अपने भाई शोविक के जरिए पांच बार मिली थी। बासित अपने भाई से मिलने घर आया करता था।
पूछताछ में बॉलीवुड में एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ। इस मामले में दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियों से पूछताछ की गई थी। 30 से अधिक ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।