निफ्टी कमजोर करोड़ों डूबे सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शेयर बाजार में हड़कंप..!

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 900 अंक नीचे लुढ़क गया। निफ्टी भी कमजोर दिख रहा है। बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 264.4 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 265.9 लाख करोड़ रुपए था।

सोमवार में बाजार में कमजोरी का बड़ा कारण आईटी सेक्टर के शेयर रहे। इंफोसिस के शेयरों में इस दौरान करीब 11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों में जनवरी से मार्च की तिमाही में आमदनी अनुमान से कम रहने के बाद गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा।

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। फिलहाल सेंसेक्स 746.22 (1.23d) अंकों की गिरावट के साथ 59705.61 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 181.05 (1.02त्र) अंक लुढ़ककर 17,646.95 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।