19 साल बाद टाटा ग्रुप का बड़ा कदम, 22 को ओपन होगा IPO


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ आया था..!

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ 22 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके लिए कंपनी 6.08 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद कोई आईपीओ लेकर आ रहा है। 

इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ आया था। चार महीने पहले कंपनी को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने मंजूरी दी थी। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 24 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 5 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। 

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अभी आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट लाइज के बारे में जानकारी नहीं दी है। जल्द ही कंपनी इसके बारे में जानकारी देगी, जिसके बाद ही मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी सामने आ सकेगी। कंपनी आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।