Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 96551 नए मामले, 1209 लोगों की गयी जान


स्टोरी हाइलाइट्स

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 96551 नए मामले, 1209 लोगों की गयी जान Coronavirus का संक्रमण फैलता ही जा रहा है और पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 96551 नए मामले सामने आए हैं और देश में कुल Coronavirus मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 45,62,414 तक पहुंच गया है। एक तरफ जहां अमेरिका(America) और ब्राजील(Brazil) में मामले कम होने लगे हैं तो दूसरी तरफ भारत में Coronavirus संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में सिर्फ Coronavirus का संक्रमण ही तेजी नहीं फैल रहा बल्कि इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1209 लोगों की Coronavirus की वजह से मौत हुई है। और देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 76271 पहुंच गया है। Coronavirus से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 70880 लोग Coronavirus से ठीक हुए हैं। अबतक कुल 35,42,663 लोग Coronavirus से ठीक हो चुके हैं और देश में Coronavirus से रिकवरी की दर 77.64 प्रतिशत है।