दिनेश कार्तिक : इस तरह पहले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड बनाएंगे दिनेश कार्तिक...!
दिनेश कार्तिक ने हासिल किया दुर्लभ रिकॉर्ड ..!
मार्च 2018 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुयी निदहास ट्रॉफी को सभी याद रखेंगे। दिनेश कार्तिक ने फाइनल मैच में जिस तरह से खेला, उससे सब प्रभावित हुए। उन्होंने 8 गेंदों में 29 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। आखिरी गेंद पर कार्तिक ने जो फ्लैट छक्का लगाया वह आज भी हमारी नजरों में है। दिनेश कार्तिक द्वारा मारा गया आखिरी सिक्स मोमेंट जल्द ही नॉन फन टोकन (एनएफटी) के रूप में उपलब्ध होगा। भारत की जीत के बाद दिनेश कार्तिक द्वारा मनाया गया विजयी क्षण एनिमेशन के रूप में एनएफटी के रूप में आएगा। विजयी रन हासिल करते हुए कार्तिक के विचारों और भावनाओं को इस एनएफटी एनिमेशन फॉर्म में शामिल किया जाएगा।इस मौके पर बोलते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा... 'निदास ट्रॉफी का फाइनल मेरे जीवन के बेहतरीन पलों में से एक था। मुझे बहुत खुशी है कि वे पल अब ग्राफिकल एनएफटी फॉर्मेट में आ रहे हैं।' एनएफटी कार्तिक के करीबी रिश्तेदार, शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल के सहयोग से शुरू की गई थी। एनएफटी का मतलब..!बैंकों और बिचौलियों की भागीदारी के बिना वित्तीय लेनदेन को कारगर बनाने के लिए डिजिटल मार्केटप्लेस में क्रिप्टो करेंसी का चलन है। बिटकॉइन, डिएगो कॉइन और ईथरनेट जैसी क्रिप्टोकरेंसी पैसे के समानांतर अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रही हैं। इसी तरह, सेलिब्रिटी ई-सेलिब्रिटी के भाषण, गाने, गेम, प्रदर्शन और विशेष बातचीत को डिजिटल स्वरूपों में परिवर्तित किया जाता है और ब्लॉकचेन तकनीक के आधार पर नीलामी में बेचा जाता है।कला का यह कार्य क्रिप्टोकरेंसी जितना ही सुरक्षित है। सेलेब्रिटी की ये डिजिटल 'एसेट्स' उन्हीं लोगों की हैं, जो उनके मालिक हैं। इन टोकन का उपयोग ब्लैकचैन टेक्नोलॉजी में क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है। उन्हें विकेंद्रीकृत वित्तीय सेवाओं द्वारा प्रदान किए गए ऐप्स पर भी खरीदा और बेचा जा सकता है।मार्च 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास ट्रॉफी सभी क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा याद की जाएगी।ट्रॉफी फाइनल जीतने में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा।उन्होंने आठ गेंदों में 29 रन बनाकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया।लॉस्ट बॉल के लिए दिनेश कार्तिक के फ्लैट सिक्स को लेकर क्रिकेट फैन्स अभी भी डिबेट कर रहे हैं, दिनेश कार्तिक अब इस विषय पर रिकॉर्ड बनाने वाले हैं.दिनेश कार्तिक ने इस तरह एनएफटी बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड बनाया है।इस एनएफटी में कार्तिक के विचारों और भावनात्मक भावनाओं को संजो कर रखा जाएगा|क्रिकेट प्रशंसक भी इस बात से खुश हैं कि दिनेश कार्तिक द्वारा खेले गए खेल को एनएफटी में बदल दिया गया है।अपने खेल एनएफटी पर दिनेश कार्तिक: 'मैं चाहता था कि प्रशंसक मेरी आखिरी गेंद पर छक्के के आसपास के पल को फिर से देखें'
मध्यप्रदेश
की ऐतिहासिक धरा ग्वालियर में
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं
जयंती पर “अभ्युदय मध्यप्रदेश
ग्रोथ समिट” स्थल पर “निवेश से
रोजगार-अटल संकल्प” विषय पर
प्र - 25/12/2025
केंद्रीय
गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री
अमित शाह ने कहा है कि
मध्यप्रदेश अब देश में सबसे
तेज़ गति से विकास करने वाला
राज्य बन गया है। बीते सालों की
वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव से
अलग रहकर अनेकानेक - 25/12/2025
केंद्रीय
गृह और सहकारिता मंत्री श्री
अमित शाह ने कहा कि भारत रत्न से
सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के
सार्वजनिक जीवन में शुचिता और
पारदर्शिता का स्थान सर्वोपरि
रहा है। उन - 25/12/2025
केन्द्रीय
गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री
अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ.
मोहन यादव द्वारा मप्र के
संतुलित विकास के क्षेत्रीय
निवेश सम्मेलनों की श्रंखला
आयोजित करने की शुरूआत को
दूरदर्शी बताया है। उन - 25/12/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी ,
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
के संस्थापक , भारत रत्न , महामना
पंडित मदन मोहन मालवीय जी की
जयंती पर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
म - 25/12/2025
मध्यप्रदेश
पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की
अवैध तस्करी के विरुद्ध की जा
रही कार्यवाहियों के अंतर्गत
मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क
फोर्स (STF) ने ओडिशा से
मध्यप्रदेश लाई जा रही 599
किलोग्राम गांजा ट्रक - 25/12/2025
ई-जीरो
एफआईआर व्यवस्थाप्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी के 'साइबर
सुरक्षित भारत' के दृष्टिकोण और
अक्टूबर 2024 में उनके 'मन की बात'
संबोधन के अनुरूप है। केंद्रीय
गृह मंत्री श्री अमित शाह के
नेतृत् - 25/12/2025
पूर्व
प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.
अटल बिहारी वाजपेयी जी के
जन्मदिवस को ‘सुशासन दिवस’ के
रूप में मनाए जाने की परंपरा के
अनुरूप, मध्यप्रदेश पुलिस ने
सुशासन को सशक्त करने की दिशा
में नवाचार के रू - 25/12/2025
मध्यप्रदेश
पॉवर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
(ATPS) की 210 मेगावाट क्षमता की
यूनिट नंबर 5 ने बड़ा कमाल
दिखाते हुए लगातार 450 दिन बिजली
उत्पादन करने का रिकार्ड
बनाया। - 25/12/2025
भावांतर
योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन
विक्रेता किसानों के लिए मॉडल
रेट नियमित रूप से जारी किया जा
रहा है। गुरुवार 25 दिसंबर को 4235
रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट
जारी किया गया है। यह मॉडल रेट - 25/12/2025
प्रदेश
के स्कूलों में 26 दिसम्बर को वीर
बाल दिवस मनाया जायेगा। इसके
लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने
समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों
को निर्देश जारी किये हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय
प्रताप सिंह न - 25/12/2025
ग्वालियर
में आयोजित हुई "मध्यप्रदेश
अभ्युदय ग्रोथ समिट" में
निर्यात को प्रोत्साहित करने,
राज्य के उत्पादों को वैश्विक
बाजार से जोड़ने तथा “एक जिला-एक
उत्पाद” योजना पर कार्यशाला
हुई। कार्यशाला - 25/12/2025
राज्यपाल
श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि
सत्य बोलने और धर्म का पालन
करने वाले को जीवन में कोई
दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने
कहा कि यह जीवन मूल्य ही
व्यक्ति की वास्तविक पूँजी
हैं। उन्होंने विद्यार् - 25/12/2025
राज्यपाल
श्री मंगुभाई पटेल ने भारत रत्न
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म
जयंती के अवसर पर उनका पुण्य
स्मरण किया। लोकभवन में
गुरुवार को आयोजित समारोह में
स्वर्गीय अटल बिहा - 25/12/2025