मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बाद अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एक विवादित बयान दिया है। डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा है, कि पूरा देश, देश की सेना,सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है।
देवड़ा का बयान ऐसे समय में आया है जब पहले ही प्रदेश सरकार के मंत्री करनल सोफिया के खिलाफ अमर्यादिक बयान देकर निशाने पर हैं।
अब डिप्टी सीएम के बयान ने एक बार फिर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
आपको बता दें, कि मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते देश-प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा पूरे देश में की जा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस भी बयान को लेकर लगातार हमला बोल रही है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी संबंध में 15 कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के नेतृत्व में 16 मई शुक्रवार को राजभवन पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सभी विधायक काली एप्रिन पहने नज़र आए। सभी ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है।