डबल सेंचुरियन यशस्वी का यश, ICC रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मुकाबले में जड़े थे दोहरे शतक..!!

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी  टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। जायसवाल अब अपने धमाकेदार प्रदर्शन से रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर आ गए हैं। अब वे टेस्ट में 15वें नंबर के बल्लेबाज़ हो गए हैं। 

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में दोहरे शतक जड़े थे। विशाखापटनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत की पहली पारी में जायसवाल ने बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए थे। 

इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए  214* रन बनाए थे। इससे अलावा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली थी। 

वहीं टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 की बात करें तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 893 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 818 रेटिंग के साथ दूसरे, डेरिल मिचेल 780 रेटिंग के साथ तीसरे, बाबर आज़म 768 रेटिंग के साथ चौथे और इंग्लैंड के जो रूट 766 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं।