Indigo Flights Emergency Landing: असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण 20 मिनट बाद ही रविवार सुबह वापस गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
इस फ्लाइट 6E2652 में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन, तेराश गोवाला सवार थे। खबरों के मुताबिक, विमान में कोई तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके चलते आपात लैंडिंग कराई गई।
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी विमान गुवाहाटी एयरपोर्ट पर ही है। मैं बीजेपी विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला के साथ उड़ रहा था। आज मुझे तीन सभाओं में शामिल होना था।
खबरों के अनुसार, विमान को करीब 15 से 20 मिनट तक हवा में रखने के बाद गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान फिर से उड़ान नहीं भरेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की भी पुष्टि की है।