राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनीतिक दलों को दी जा रही 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बैठक में केंद्र सरकार की ओर से अमित शाह और किरण रिजिजू मौजूद, बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं, विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद..!!

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जा रही है।

इस बैठक में सरकार की ओर से अमित शाह और किरण रिजिजू मौजूद हैं। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अन्य जगहों पर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर राजनीतिक दल ने सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सर्वदलीय बैठक बुलाने की जानकारी दी है। अपने एक्स पोस्ट में किरेन रिजिजू ने संसद परिसर के संसद पुस्तकालय भवन, समिति कक्ष जी-074 में सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 

जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सर्वदलीय बैठक में भाग ले रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस दौरान सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी जा रही है। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री को शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमने प्रधानमंत्री से 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की अपील भी की थी। उस समय वे बैठक में शामिल नहीं हुए। 

गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि हम सेना और सरकार के साथ हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। हम मिलकर लड़ेंगे।