राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे PM मोदी, देंगे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की..!!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को ‘ऑपरेशन सिंदूर’से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

आपको बता दें, कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को स्थिति से अवगत कराया।

पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का दिन है।" पूरी कैबिनेट ने भारत के हवाई हमलों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया।

सूत्रों ने बताया कि वह सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे जिसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जाएगी।

केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 2 बजे बैठक करेंगे. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें जम्मू कश्मीर के और लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी शामिल होंगे.

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम में आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिनमें से सभी पुरुष थे और मृतकों में से कई की शोकग्रस्त पत्नियों को देखते हुए, जवाबी कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम सबसे उपयुक्त माना गया।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पाकिस्तान पहुंच गई है। उसने आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों की जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 26 लोग मारे गए हैं और 46 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर को भारी नुकसान हुआ है। उसके कई परिवार के सदस्य मारे गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने बड़ा फैसला लिया है। देश के 9 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रहेंगे। इनमें श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर और लेह एयरपोर्ट शामिल हैं।