फरहान ने दिया 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल का संकेत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

- ऋतिक, अभय ने फरहान के आइडिया को सपोर्ट किया हैं..!

फरहान अख्तर ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म 'जी ले जरा' प्लान की थी जिसमें लड़कियां लेडीज ट्रिप पर जाती हैं. लेकिन जब यह फिल्म कई कारणों से रुक गई तो अब उन्होंने लड़के की ट्रिप फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने का फैसला किया है, जिसका आइडिया मूल फिल्म से प्रेरित था.

फरहान ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन जोया को संबोधित करते हुए लिखा था कि क्या लड़कों को दोबारा ट्रिप पर जाना चाहिए या नहीं. फरहान के सवाल पर ऋतिक रोशन और अभय देओल दोनों ने पॉजिटिव जवाब भी दिया है. वहां से ये कन्फर्म हो गया है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है.

संध्या मृदुल और जोया ने भी कहा है कि वे इस यात्रा के लिए तैयार हैं.

यात्रा पर निकले तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित यह फिल्म हिट रही थी. इसके बाद फरहान अख्तर ने इसी कहानी के लेडीज वर्जन पर फिल्म 'जी ले जरा' बनाने का ऐलान किया था. हालांकि, हीरोइन की डेट की दिक्कत के कारण यह फिल्म रुकी हुई है.

फरहाना द्वारा 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल के बारे में संकेत दिए जाने के बाद कई प्रशंसक पूछने लगे कि 'जी ले जरा' का क्या हुआ.