भोपाल: शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सनौसी और डोडा जंगल में सोमवार सुबह एक दुखद घटना हुई। जंगल में पत्ती तोड़ने गए दो ग्रामीणों को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला। हादसे के बाद मौके पर शहडोल सर्किल के वन संरक्षक अजय पाण्डेय और उत्तर शहडोल की डीएफओ तरुणा वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर गुस्से का माहौल है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सनौसी गांव के उमेश कोल अपनी पत्नी के साथ जंगल में पत्तियां तोड़ने गया था। उसी समय बांधवगढ़ की तरफ से दो जंगली हाथी वहां पहुंच गए। उमेश अचानक हाथियों के सामने आ गया। हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। उमेश की पत्नी ने जान बचाने के लिए भागकर एक पेड़ पर चढ़ गई। उसने पेड़ से लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई। गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गए।
5 महीने से दहशत में है किसान
शहडोल जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र में 19 जंगली हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है। यही नहीं, हाथियों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि वन विभाग ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिया है। शहडोल वन संरक्षक पांडेय ने बताया कि हाथियों पर नजर रखने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। साथ ही बुनियादी करवा कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी भी दे रखी है। ब्यौहारी में हाथियों के झुंड का ठिकाना
आजकल शहडोल के ब्यौहारी में हाथियों का एक ग्रुप देखा जा रहा है, उनकी हरकतों से मालूम होता है कि उन्होंने यहां अपना ठिकाना बना लिया है। वन विभाग भी इनको लेकर चौकन्ना हो गया है और लगातार उनपर निगाह बनाए हुए है। उत्तर वन मंडल की डीएफओ तरुणा वर्मा बताती हैं कि "ब्यौहारी क्षेत्र के बाणसागर के बैक वाटर एरिया में 19 हाथियों का एक झुंड अपना डेरा जमाए हुए है। वो पिछले कुछ महीनों से वहां पर हैं। रबी सीजन में इन्हीं हाथियों ने आसपास के खेतों में उत्पात मचाया था। फसल कट जाने के बाद अब वो जंगल में गए हैं और यहीं पर रहते हैं।"