धोखाधड़ी एवं गबन में बिना प्राथमिक जांच के भी अब एफआईआर हो सकेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने भी रिखब बीरानी विरुध्द उप्र शासन के मामले में 16 अप्रैल 2025 को इस संबंध में उक्ताशय का निर्णय दिया है..!

भोपाल। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस इकाईयों के प्रमुखों को नया फरमान जारी कर कहा है कि यह आश्वयक नहीं है कि धोखाधड़ी एवं गबन संबंघी प्रत्येक शिकायत पत्र की प्रारंभिक जांच की जाये, शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्य यदि प्रथमत: स्पष्ट एवं समाधानकारक हैं तो अपराध पंजीयन (एफआईआर) की कार्यवाही बिना प्रारंभिक जांच के भी तत्काल की जा सकती है जबकि इस हेतु पुलिस अधीक्षक/पुलिस आयुक्त अथवा उपायुक्त द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया जाये। 

इससे नीचे के पुलिस अधिकारी अब धोखाधड़ी एवं गबन के मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं करवा पायेंगे। यह नई व्यवस्था इसलिये की गई है ताकि अपुष्ट एवं असत्य आधार पर किसी शिकायतकत्र्ता द्वारा दी गई सूचना पर निर्दोष व्यक्तियों को अनावश्यक प्रताडऩा से बचाया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने भी रिखब बीरानी विरुध्द उप्र शासन के मामले में 16 अप्रैल 2025 को इस संबंध में उक्ताशय का निर्णय दिया है।