भोपाल: राज्य के वन विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से कम आय हुई है। फरवरी 2024 में उसकी आय लक्ष्यानुसार 1449 करोड़ 53 लाख रुपये होनी चाहिये परन्तु हुई 1245 करोड़ 48 लाख रुपये। इस प्रकार 200 करोड़ 5 लाख रुपये की कम आय हुई है।
इसके पीछे कारण बताया गया है कि इस साल वन विभाग के लकड़ी विक्रय केंद्रों में 300 करोड़ रुपयों की लकडिय़ां नहीं बिकी हैं, क्योंकि विदेश से सस्ती लकडिय़ा आ रही हैं जिससे इनकी वन डिपो में नीलामी नहीं हो पा रही है।
वित्त वर्ष के अंतिम माह मार्च में भी यही स्थिति रहने वाली है। वर्तमान मार्च माह के अंत तक वन विभाग को 1700 करोड़ रुपयों का कुल लक्ष्य हासिल करना है, इसलिए वन मुख्यालय ने जलाऊ चट्टों, बल्ली/डेंगरी को ई-नीलामी से दूर करने की मांग की है ताकि वह लक्ष्यानुसार राजस्व आय तक पहुंच सके।