G20 Summit 2023: PM मोदी ने दुनिया को दिया 'सबका साथ सबका विकास' वाला मंत्र, अफ्रीकन यूनियन की हुई एंट्री


G20 Summit 2023: देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 सम्मेलन का आगाज कर दिया हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है, हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

ये हम सबके साथ मिलकर चलने का समय है- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है. ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं, इसलिए हमें Human Centric Approach के साथ अपने हर दायित्व को निभाते हुए ही आगे बढ़ना है.

उन्होंने आगे बताया कि आज G20 के प्रेसिडेंट के तौर पर भारत पूरी दुनिया से आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले इस Global Trust Deficit को एक विश्वास, एक भरोसे में बदले. ये हम सबके साथ मिलकर चलने का समय है. इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र हम सभी के लिए एक पथ प्रदर्शक बन सकता है.

अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी बोले, वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, East और West की दूरी हो, Food, Fuel और Fertilizer का मैनेजमेंट हो, Terrorism और Cyber Security हो, Health, Energy और Water Security हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा.

उन्होंने आगे कहा, भारत की G20 Presidency देश के भीतर और देश के बाहर Inclusion और सबका साथ का प्रतीक बन गई है. भारत में ये People's G20 बन गया है. करोडों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुई. सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

कोरोना महामारी पर पीएम मोदी ने कहीं ये बात-

कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले, कोविड महामारी के बाद दुनिया को विश्वास की कमी की एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा और दुर्भाग्य से युद्धों ने इसे और भी गहरा कर दिया है. लेकिन, हमें याद रखना चाहिए कि अगर हम कोविड जैसी महामारी को हरा सकते हैं, तो हम इस विश्वास की कमी की चुनौती पर भी जीत हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, आज, G20 के अध्यक्ष के रूप में भारत पूरी दुनिया से इस वैश्विक विश्वास घाटे को भरोसे और आत्मविश्वास में बदलने का आह्वान करता है. नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा. एक सोशल मीडिया में एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जी-20 की भारत की अध्यक्षता समावेशी, महत्वकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी है.

यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी ने कहीं ये बात-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को और गहरा कर दिया है. इसे एक-दूसरे पर विश्वास में बदलने का समय आ गया है. उन्होंने पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर विश्वास में बदलने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा, यह ऐसा समय है जब सदियों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं. इसलिए, मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना होगा.

बता दें कि नई दिल्ली में पहली बार हो रहे इस वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है. इस सम्मेलन का मुख्य स्थल भारत मंडपम और इसके आसपास की सुरक्षा के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.