वनमंडलों में डीएफओ से लेकर रेंजर तक के अफसरों को वाहनों पर बहुरंगी लाईट लगाने का अधिकार दिया जायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

गृह एवं परिवहन विभाग की मंजूरी के बाद ये अधिकार दे दिये जायेंगे..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत टेरिटोरियल एवं वन्यप्राणी वाले वनमंडलों में डीएफओ से लेकर उसके नीचे एसीएफ व रेंजर तक उनके वाहनों पर बहुरंगी लाईट लगाने का अधिकार दिया जायेगा। इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय ने राज्य शासन के पास भेज दिया है। गृह एवं परिवहन विभाग की मंजूरी के बाद ये अधिकार दे दिये जायेंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रावधान किया हुआ है कि आग जैसी आपदाओं को रोकने वाली सरकारी एजेंसियों के अफसर अपने वाहन पर बहुरंगी लाईट लगा सकेंगे ताकि कानून एवं व्यवस्था से निपटा जा सके। 

इसी को आधार बनाकर वन मुख्यालय ने यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है ताकि जंगलों में आग लगने, अतिक्रमण होने या वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिये शिकारियों और वन की लकडिय़ों काटने वालों का जमावाड़ा होने पर वन अमला प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अपने वाहनों पर बहुरंगी लाईट जलाकर इसका भय पैदा करने हेतु इस्तेमाल कर सके।