भोपाल। राज्य सरकार ने भोपाल स्थित वल्लभ भवन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मंत्रालय भत्ते में मई 2025 से 12 साल बाद वृध्दि कर दी है। अब अपर सचिव को 1950 रुपये के स्थान पर 5012 रुपये, उप सचिव को 1460 रुपये के स्थान पर 3752 रुपये, अपर सचिव/स्टाफ ऑफिसर को 1220 रुपये के स्थान पर 3135 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
इसी प्रकार, अनुभाग अधिकारी/निज सचिव (राजपत्रित अधिकारी) को 620 रुपये की बजाये 1593 रुपये, निज सहायक/शीघ्र लेखक/सहायक अनुभाग अधिकारी को 540 रुपये के स्थान पर 1388 रुपये, सहायक ग्रेड-2/सहायक ग्रेड-3/स्टेनोटाइपिस्ट/तकनीकी कर्मचारी को 485 रुपये के स्थान पर 1286 रुपये एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 410 रुपये की बजाये 1054 रुपये प्रति माह मिलेंगे।