Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ईद के मौके पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने घेर रखा है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले कश्मीर घाटी में पुलवामा जिले के फ्रासीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्तम दल ने आतंकियों की घेराबंदी और तलाश के लिए अभियान शुरू किया था। जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।
दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रासीपोरा गांव में गुरुवार (अप्रैल 11, 2024) को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकी का शव मिल गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और गुट के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से हथियार, गोला-बारूद और कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है।