LPG Cylinder Price Hike: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया. हालांकि, इससे पहले ही देश में आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बड़ा दिया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है. ये नई दरें आज 1 फरवरी से लागू हो गई हैं.
जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में एक सिलेंडर 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का हो गया है. मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का मिलेगा. साथ ही चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई है.
ये बात अलग हैं कि साल 2024 की शुरुआत के दौरान जनवरी महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की थी. हालांकि, अब फरवरी महीना शुरू होते ही 14 रुपये की बढ़ोतरी के साथ कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बड़े हैं. यानी, बजट पेश होने से पहले ही जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं-
एक तरफ लंबे समय से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा हैं. दूसरी तरफ राहत की बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है.