महंत नृत्य गोपाल दास (82 साल) कोरोना पॉजिटिव, राम मंदिर में PM के साथ हुए थे शामिल और बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे


स्टोरी हाइलाइट्स

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (82) की तबियत ख़राब होने के बाद उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है

महंत नृत्य गोपाल दास (82 साल) कोरोना पॉजिटिव, राम मंदिर में PM के साथ हुए थे शामिल और बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे| Mahant Nritya Gopal Das (82 years) was involved with PM in Corona positive, Ram temple and arrived in Mathura on Wednesday to celebrate Sri Krishna Janmashtami श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (82) की तबियत ख़राब होने के बाद उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है| श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के मौके पर मथुरा (Mathura) पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भती किया गया| कोरोना की आशंका के चलते उनकी जांच कराई गयी जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उनके उचित स्वास्थ्य के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं| कुछ दिन पहले पीएम मोदी के साथ साझा किया था मंच महंत नृत्य गोपाल दास राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर थे| मंच पर मोदी जी के साथ अनेक प्रमुख लोग भी थे जो इस पूजा में शामिल हुए थे इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे| जन्माष्टमी के मौके पर वो बुधवार रात कार्यक्रम में शामिल हुए थे| गोपाल दास हर साल इस समारोह में शामिल होते हैं| इस बार वह बाल गोपाल के अभिषेक के लिए अयोध्या से पवित्र सरयू जल भी लाए थे| सीएम योगी खुद उनकी तबियत पर नज़र रख रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर महंत की सेहत की जानकारी ली। योगी ने उनकी तबियत को देखते हुए डॉक्टर नरेश त्रेहन से बात की और उन्हें तुरंत मेदंता अस्पताल एडमिट करने को कहा है। इसके बाद महंत को इलाज के लिए एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है। योगी जी के आदेश अनुसार मुथरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा भी उनकी तबियत पर नज़र रख रहे हैं| डीएम ने  बताया कि उनके साथ डॉक्टरों की टीम गई है। बुखार और सांस लेने में तकलीफ महंत नृत्य गोपाल दास जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे, उधर वह बाल गोपाल के अभिषेक के लिए अयोध्या से पवित्र सरयू जल भी लाए थे| जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई| उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ है| आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया| तबीयत बिगड़ने के बाद डीएम मथुरा समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए सीताराम आश्रम पहुंचे| साथ ही कोविड-19 की टीम भी आश्रम पहुंची|