MI VS RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की भिडंत, वानखेड़े स्टेडियम में होगा बड़ा मुकाबला


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

IPL 2024 के तहत सोमवार को 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा।

MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 के तहत 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुंबई में खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स संजू सैमसन की कप्‍तानी में एमआई को उसके घर में हराकर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मेजबान मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में दोनों के बीच आज बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं कि आप इस मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?

MI vs RR 14th Match कब शुरू होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले 7:00 बजे टॉस होगा।

MI vs RR का मैच कहां खेला जाएगा?

MI vs RR का मैच सोमवार 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

MI VS RR का मैच आप ऑनलाइन कहाँ देख सकते हैं|

MI vs RR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख स‍कते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्‍न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्‍फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप एकदम मुफ्त देख सकते हैं।