भोपाल: मप्र की 259 कृषि उपज मंडियों, 7 आंचलिक कार्यालयों एवं 13 तकनीकी संभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अटेंन्डेंस ‘‘मंडी बोर्ड उपस्थिति मोबाइल एप’’ के माध्यम से होगी। इसका निर्णय राज्य के कृषि विभाग के अधीन कार्यरत एमपी मंडी बोर्ड ने लिया है।
प्रारंभ में 15 जुलाई 2025 से ट्रायल बेसिस पर उपस्तिथि मोबाइल एप लागू होगा तथा इसके बाद 1 अगस्त 2025 से सभी मंडी समितियों, आंचलिक कार्यालयों एवं तकनीकी संभागों में शत-प्रतिशत मंडी बोर्ड उपस्तिथि मोबाइल एप के माध्यम उपस्थिति दर्ज की जायेगी। कार्यालय के अक्षांश तथा देशांतर की जानकारी संबंधित कार्यालयों के कर्मचारी एप में फीड करेंगें। उपस्तिथि, मोबाइल एप के डैशबोर्ड में सचिव, संयुक्त संचालक तथा प्रबंध संचालक स्तर पर प्रदर्शित होगी।