मंत्री विजय शाह विवादित बयान मामला..कांग्रेस डेलीगेट पहुंचे राज भवन, काली एप्रेन पहनकर शाह के इस्तीफे की मांग


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सिंगार के साथ कांग्रेस डेलीगेट पहुंचे राज भवन 15 MLA मौजूद, काली एप्रेन पहनकर पहुंचे MLA, विजय शाह के इस्तीफे की मांग, गवर्नर को दिया कांग्रेस ने ज्ञापन..

मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते देश-प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा पूरे देश में की जा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस भी बयान को लेकर लगातार हमला बोल रही है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी संबंध में 15 कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के नेतृत्व में 16 मई शुक्रवार को राजभवन पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सभी विधायक काली एप्रिन पहने नज़र आए। सभी ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। 

सिंघार ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, कि मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करो! आज भोपाल के राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायक दल के साथ भाजपा के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ा प्रदर्शन कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई में भी विजय शाह के इस बयान को "GUTTER LANGUAGE" अर्थात अपमान जनक भाषा की संज्ञा दी। कांग्रेस सहित पूरे देश की आज यही मांग है कि सरकार मंत्री विजय शाह के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त करे।

भोपाल के राजभवन में कांग्रेस विधायक दल के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भेंट कर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं बर्खास्त हेतु ज्ञापन सौंपा।

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान न सिर्फ़ मेजर सोफिया कुरैशी का, बल्कि हर उस बेटी का अपमान है, जो देश के लिए वर्दी पहनती है। हम यह साफ़ कर देना चाहते हैं विजय शाह का बयान सिर्फ़ निंदनीय नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की विकृत मानसिकता का घिनौना उदाहरण है जिसके लिए भाजपा सरकार को गहन चिंतन करने की जरूरत है।

इससे पहले गुरुवार 15 मई को शाह के इस्तीफे की मांग पर पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी। 

उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगना चाहिए। 

भोपाल में तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार ने न्यायपालिका द्वारा दिए गए आदेशों का विधिवत पालन किया है और हम अदालत के आदेश के अनुसार ही काम करेंगे।"

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज करने के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अदालत के निर्देशों का पालन किया है। 

दूसरी ओर, कांग्रेस धरना देकर मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है।

इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम यादव ने कहा, "कांग्रेस ऐसा करती रहेगी, कांग्रेस को सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगना चाहिए> कांग्रेस के सभी मंत्रियों के खिलाफ मामले लंबित हैं। हमने कांग्रेस का व्यवहार तब देखा जब उन्होंने चुनाव में केजरीवाल से हाथ मिलाया, वह मुख्यमंत्री रहते हुए जेल गए। उस समय कांग्रेस कहां थी? कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बेशर्मी की हद कांग्रेस ने जितनी पार की है, उतनी किसी ने नहीं की है।"