MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागृह भोपाल में इस वर्ष के “एक पेड़ माँ के नाम’' अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सीएम ने एकीकृत पर्यावरण प्रबंधन पोर्टल लांच किया। साथ ही पीएचडी छात्रवृत्ति एवं मध्यप्रदेश वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार का वितरण भी किया। विश्व पर्यावरण दिवस “प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन’’ विषय पर आधारित रहा। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
सीएम डॉ. यादव ने राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रदेश के वेटलैण्ड एटलस का विमोचन किया। सीएम ने इकाइयों और संस्थानों को “मध्यप्रदेश वार्षिक पर्यावरण’’ पुरस्कार का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यावरण नवनीत मोहन कोठारी, एप्को के कार्यपालिक संचालक श्रीमन शुक्ला, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अच्युतानंद मिश्रा, पर्यावरणविद्, इकाइयों, संस्थानों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।