बरखेड़ा-बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर अभी चलाई जा रही मालगाड़ियां


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

यात्री ट्रेनों को भी जरुरत के हिसाब से इस रेलखंड में तीसरी लाइन यात्री ट्रेनों का चलाया जाएगा..!!

इटारसी से भोपाल के बीच बरखेड़ा- बुदनी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन पर शुरू हुआ परिचालन अभी पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है। इस रेलखंड में तीसरी रेल लाइन पर अभी सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जा रही है। जिस पर नए लोको पायलटों व सहायक लोको पायलटों को लर्निंग दी जा रही है। यह सिलसिला एक करीब 15 दिन और जारी रह सकता है। इसके बाद यात्री ट्रेनों को भी जरुरत के हिसाब से इस रेलखंड में तीसरी लाइन यात्री ट्रेनों का चलाया जाएगा।

रेलवे के एक लोको पायलट ने बताया कि अभी लर्निंग दी जा रही है इसलिए मालगाड़ियां को चलाया जा रहा है। यात्री ट्रेनों के लिए पूर्व से मौजूद दो पुराने ट्रैकों का ही उपयोग किया जा रहा है। चूंकि नई रेल लाइनों पर रनिंग स्टाफ को लर्निंग देना जरुरी होती है, तभी यात्री ट्रेनों को चलाया जाता है, इसलिए जब तक शत- प्रतिशत रनिंग स्टाफ को तीसरी लाइन पर लर्निंग नहीं दी जाती, तब तक यात्री ट्रेनों को निकालने से बचा जाएगा।

लर्निंग इसलिए जरूरी
ट्रैक नया होता है, उसकी भौगोलिक स्थिति अलग होती है। उस पर सिग्नल के पाइंट अलग होते हैं। कितने किलोमीटर चलने पर घाट आएगा, कितने पर ट्रैक घुमावदार होगा, यह सभी स्थिति का पूर्व से आभास होना चाहिए, तभी ट्रेनों को चलाने में आसानी होती है। इन सभी बातों के लिए नए रनिंग स्टाफ को संबंधित ट्रैक से पहले प्रत्यक्ष अवगत कराया जाता है। यह मालगाड़ी ट्रेनों में किया जाता है, जिसमें वरिष्ठ लोको इंस्पेक्टर होते हैं, जिन्हें पहले से ट्रैक के पारे में जानकारी होती है।