मध्य प्रदेश की राजनीति में आया तूफान अब थमता दिख रहा है। मंत्री नागर सिंह चौहान एक ही फ्रेम में सीएम मोहन यादव के साथ नजर आ रहे हैं। नागर सिंह सोफे पर बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो में बीजेपी अध्यक्ष वी. डी. शर्मा शर्मा और केंद्रीय मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
दरअसल हाल ही में सांसद पत्नी अनिता चौहान के साथ इस्तीफे की धमकी देने वाले प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली से लौट आए। उन्होंने मंगलवार देर रात सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम मोहन और नागर सिंह चौहान का वायरल हो रहा वीडियो इस बात की गवाही दे रहा है, कि एमपी बीजेपी में अब सब कुछ ठीक है।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को आदिम जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने पूर्व कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को मोहन कैबिनेट में शामिल करने और उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाये जाने को लेकर इस्तीफा देने की धमकी दी थी। उन्होंने अपनी सांसद पत्नी अनिता चौहान के साथ बीजेपी से इस्तीफा देने की धमकी देकर एमपी की राजनीति में हलचल मचा दी थी।
मामला बढ़ता इससे पहले ही दिल्ली से नागर सिंह चौहान का बुलावा आ गया। मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए नागर सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे नागर सिंह चौहान मध्य प्रदेश लौटते ही सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे।