मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए हुए चुनाव बाद रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में BJP और कांग्रेस में बराबरी की टक्कर के बाद भाजपा ने बंपर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। कांग्रेस अब मुकाबले से बाहर होती नज़र आ रही है।
भोपाल की सीटों पर पर सेकंड राउंड के बाद की स्थिति
उत्तर सीट से कांग्रेस के आतिफ आरिफ अकील 1877 वोट से आगे
मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 3766 वोट से आगे
गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर 9346 वोट से आगे
हुजूर से BJP प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 6182 वोट से आगे
बैरसिया से BJP प्रत्याशी विष्णु खत्री 1152 वोट से आगे
दक्षिण पश्चिम से BJP प्रत्याशी भगवान दास सबनानी 3506 आगे
इस बीच एक महत्वपूर्ण घटनक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काउंटिंग के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे हैं। मुलाकात से पहले सिंधिया ने प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है। इधर विधानसभा चुनाव के लिए जारी काउंटिंग के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत का दावा किया है। सीएम शिवराज ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है।
सीएम शिवराज ने लिखा है,
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।
230 में से 140 पर बीजेपी और 85 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था इस बार भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा सामने नहीं रखा है। कांग्रेस ने भी चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अघोषित तौर पर चेहरा माना जा रहा है।