निशा बांगरे की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें, मुलाकात से चली बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

डिप्टी कलेक्टर निशा बंगरे ने चुनाव लड़ने के उद्देश्य से इस्तीफा दे दिया, जिसे सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी..!

छतरपुर के डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आईं निशा बांगरे को ज़मानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि निशा बांगरे ने बुधवार 11 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात के बाद अब निशा बांगरे  के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

आपको बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने के उद्देश्य से डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सरकार ने मंजूरी नहीं दी। नतीजतन, निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार न किए जाने की सूरत में आमला से न्याय यात्र शुरु की।

निशा दो दिन पहले राजधानी भोपाल पहुंची थीं, जहां पुलिस ने निशा बांगरे को बोर्ड ऑफिस  चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया  और  जेल में डाल दिया था। निशा बांगरे जेल में भी भूख हड़ताल पर  थीं। 

राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निशा बांगरे से मुलाकात को लेकर अब ये कहा जा रहा है कि कांग्रेस इसे विधानसभा चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बनाकर महिलाओं के सम्मान से जोड़ेगी।