बालाघाट: ग्रामीण की मुखबिरी के शक पर हत्या, नक्सलियों की करतूत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल, लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम भक्कू टोला में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक पर हत्या कर दी..!

नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में विधानसभा चुनाव निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान के पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम भक्कू टोला में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक पर हत्या कर दी। 

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंकरलाल पंद्रे है और वह पूर्व में सरपंच रहे हैं। वहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और नक्सली पच को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।