एमपी पीएससी के अध्यक्ष एवं मेम्बर की पेंशन राशि बढ़ाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अध्यक्ष को 27 हजार 988 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से होगी तथा सरकारी सेवा हेतु देय पेंशन एवं आयोग हेतु देय पेंशन साल में अधिकतम 12 लाख 33 हजार 600 रुपये तथा सदस्यों को 25 हजार 418 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से देय होगी..!!

भोपाल।राज्य सरकार ने एमपी पीएससी के अध्यक्ष एवं सदस्यों की पेंश राशि में वृध्दि कर दी है। अब अध्यक्ष को 27 हजार 988 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से होगी तथा सरकारी सेवा हेतु देय पेंशन एवं आयोग हेतु देय पेंशन साल में अधिकतम 12 लाख 33 हजार 600 रुपये तथा सदस्यों को 25 हजार 418 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से देय होगी तथा सरकारी सेवा हेतु देय पेंशन एवं आयोग हेतु देय पेंशन की राशि 12 लाख 18 हजार 180 रुपये अधिकतम मिलेगी। लेकिन यदि अध्यक्ष एवं सदस्य, आयोग में की गई सेवा को भी सरकारी सेवा में जोडऩे का विकल्प देता है तो यह पेंशन नहीं दी जायेगी।

इसके लिये सामान्य प्रशासन विभाग ने मप्र लोक सेवा आयोग सेवा की शर्तें विनियम 1973 में बदलाव कर दिया है तथा इसे पुनरीक्षित पेंशन के प्रावधान को 1 अप्रैल 2018 से लागू किया है। बदलाव में कहा गया है कि आयोग के अध्यक्ष को छह वर्ष की सेवा देने पर 1 लाख 55 हजार 100 रुपये के स्थान पर 3 लाख 98 हजार 604 रुपये सालाना एवं सदस्यों के मामले में 1 लाख 38 हजार 780 रुपये के स्थान पर 3 लाख 56 हजार 664 रुपये सालाना पेंशन दी जायेगी।