10 जनवरी को तो आ जायेगी 1250 रुपए की राशि, लेकिन फरवरी में....


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

लाड़ली बहना योजना की राशि के इंतजाम पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया संदेह..!!

शिवराज सरकार में शुरु हुई लाड़ली बहना योजना का विधानसभा चुनाव में ही बीजेपी को मिली जीत का बड़ा कारण मानी जाती है। चुनाव परिणाम आने के बाद और शिवराज के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही योजना को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है।

योजना चलेगी या नहीं? क्या योजना के लिए सरकार के पास पूरा फंड है? ऐसे तमाम सवाल हैं, जो विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे हैं। हालाँकि इन सवालों का जवाब सत्ता पक्ष द्वारा भी दिया जाता रहा है।

एक बार फिर कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने अपने X हैंडल पर इस योजना के आगे चलते रहने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि "लाड़ली_बहना_योजना_बंद" करने का अंदेशा सही निकल रहा है सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है! प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है।

सिंगार ने आगे लिखा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट मांगा है। जबकि, वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी गई है। कहा है आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए!

हालांकि, भांजियों के मामा और बहनों के भाई कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही कहा था कि 10 तारीख को फिर लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी और 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में फिर से पैसे आ जाएंगे।' और हमारा संकल्प भी प्यारी बहनों को करोड़पति बहनें बनाने का है... ये बात मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं उसके लिए लगातार काम भी करूंगा। और मुख्यमंत्री भी उस दिशा में प्रयास करेंगे और सरकार भी उस दिशा में प्रयास करेगी।

हाल ही में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव को भी ये कहते सुना गया था, कि सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी।