राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मोहन सरकार को जारी किया नोटिस, पूछे ये गंभीर सवाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मानवाधिकार आयोग ने सीएम मोहन यादव से 4 हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने को कहा है..!!

हरदा ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएम मोहन यादव को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएम मोहन यादव से 4 हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने को कहा है। आयोग ने अपने नोटिस में मध्य प्रदेश सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

हरदा ब्लास्ट मामले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार धमाके हुए, जिससे पूरा हरदा शहर दहल गया। 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने नोटिस में सीएम मोहन यादव की सरकार से पूछा है कि हरदा में हुए विस्फोट के पीछे मुख्य कारण क्या थे और रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री इतने खुलेआम कैसे चल रही थी और किन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई।

आयोग ने ऐसे तमाम सवाल सीएम मोहन यादव की सरकार से पूछे हैं और उन्हें 4 हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है।