मुझे मोदीजी न बुलाया करें.. PM की BJP नेताओं से अपील, जानिए क्यों?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पीएम मोदी जब बैठक में पहुंचे तो सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।

भाजपा के संसदीय दल की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल है। बैठक में PM मोदी ने भाजपा नेताओं से एक बड़ी अपील की।

पीएम मोदी जब बैठक में पहुंचे तो सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसदों ने 'मोदीजी का स्वागत है' के नारे भी लगाए। इसपे पीएम ने कहा कि मुझे मोदीजी बुलाकर जनता से दूर न किया जाए। मैं मोदी हूं।

बैठक में PM मोदी ने बताया कि राज्यों में बीजेपी की 58% सरकारें रिपीट हुईं। जबकि कांग्रेस का रिकॉर्ड केवल 18% राज्य सरकारों के रिपीट होने का है। नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां हैं और हमें इनके समग्र विकास पर जोर देना है।

वहीं भाजपा के संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने तीन राज्यों की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।